तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

संतकबीरनगर। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेहदावल के प्रधानाचार्य राजेश सिंह, मंडलीय मंत्री ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) डॉ मुकेश कुमार एवं जिला अध्यक्ष अटेवा दिनेश चौहान रहे।शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली।

शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरस्कृत किया।स्काउट गाइड समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने कहा की स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनता है हम आपातकाल में कैसे रहें सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद उपाध्याय ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से छात्र-छात्राओं का शारीरिक मानसिक शैक्षिक का सर्वांगीण विकास होता है और निस्वार्थ भाव से सहयोग की भावना रहती है और किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सहयोग करने में पूरी तरह से तत्पर रहते हैं। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुख्य ट्रेनर रमेश चंद्र यादव ,जिला कमिश्नर स्काउट गाइड शिवाकांत व चंदा देवी की देख रेख में हुआ। इस दौरान झंडा बांधना, ताली बजाना, गांठ बांधना आदि सिखाया गया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार उपाध्याय ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में आशीष कुमार, श्रीमती किरन वर्मा, अमरजीत ,अजय कुमार,सुरेंद्रनाथ, कृष्ण मुरारी पांडेय , अब्दुल करीम रिजवान, मीरा पांडेय, धर्मवीर चौधरी, गुलाम, वारिस, कमलापति, नासिर अली, संजय कुमार, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *