सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, चार को आई हल्की-फुल्की चोटे

अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दूसरे सड़क हादसे में महिला व बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए जिनको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भर्ती कराया गया।

थाना अलीगंज के दादूपुर निवासी 17 वर्षीय मनजीत पुत्र शिवसिंह और 18 वर्षीय मोहन पुत्र कायम सिंह किसी कार्य हेतु अलीगंज जा रहे थे तभी ग्राम पचंदा के पास बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवक थाना सहावर कासगंज के नगला रेत निवासी 20 वर्षीय संजू पुत्र दिनेश और 20 वर्षीय पवनेश पुत्र देव प्रकाश निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सोरों कासगंज की भिड़ंत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत मे मनजीत, मोहन और संजू गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया। डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ निवासी हरिओम अपनी पत्नी आरपी और डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ अलीगंज जा रहे थे तभी नवाबगंज मार्ग ग्राम पचंदा के पास रोड क्रॉस कर रहे ग्राम पचंदा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग मुन्ना लाल पुत्र सोनेलाल बाइक से टकरा गए। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें हरिओम, पत्नी आरपी, डेढ़ वर्षीय बच्चा और 70 वर्षीय बुजुर्ग मुन्ना लाल घायल हो गए जिनको उपचार हेतु संबल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर में प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने के लिए बोल दिया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *