एटा।अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस नें दो अभियुक्तों को 20-20 लीटर कच्ची शराब व थाना सकरौली पुलिस नें 20 पव्वा देशी शराब के साथ एक आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना जैथरा पुलिस नें चेकिंग के दौरान दो तस्कर अमित पुत्र राघवेंद्र और गौरव पुत्र जगदीश निवासीगण ग्राम चंदनपुर थाना पटियाली कासगंज को 20-20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। वही थाना सकरौली पुलिस ने अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर 20 पब्बे देसी शराब सहित थाना सकरौली के ग्राम हंसपुर निवासी रामवीर सिंह पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार किया है।
शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में थाना जैथरा से उप निरीक्षक कपिल कुमार नैन, उपनिरीक्षक कल्याण सिंह, हैंड कांस्टेबल सतीशचन्द्र, कांस्टेबल लोकेश सेन, कांस्टेबल राजू बघेल, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल तरूण कुमार,कांस्टेबल रामदयाल और थाना सकरौली से उप निरीक्षक गजराज सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल हर्षवर्धन मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश