अलीगंज।हाईस्कूल का पेपर देकर लौट रहे तीन छात्र एक्सीडेंट में घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैल्ठा स्कूल अलीगंज से हाईस्कूल का पेपर देकर अपने गांव अलियापुर लौट रहे तीन छात्र अमन पुत्र धर्मेंद्र, गोविंदा पुत्र रोशन लाल और प्रशांत पुत्र महेश अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी हरिसिंहपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही शिफ्ट डिजायर कर ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको विधायक पुत्र सूरज राठौड़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्रशांत पुत्र महेश की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं गाड़ी को भी पकड़ लिया गया है।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश