सुनील बाजपेई
कानपुर। भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या गए कानपुर के तीन युवक सरयू नदी में डूब गए। फिलहाल अयोध्या में पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शवों को कानपुर लाया जा रहा है । यहां सूचना मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए 6 युवक गत दिवस कानपुर से वहां पहुंचे थे।
बताया गया की घटना के समय सभी सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। जब उनमें से एक डूबने लगा तो उसकी जान बचाने के प्रयास में एक के बाद एक तीन युवक प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा भी डूब गए।
यह सभी कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र के विश्वबैंक आई ब्लॉक के रहने वाले थे। कल शनिवार सुबह ट्रेन से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए गए थे। यहां सूचना मिलने के बाद उनके परिवार में कोहरा मचा हुआ है।