TMWU का पिकनिक सह पारिवारिक मिलन समारोह; हमारे यूनियन की एकता और मजबूती को दर्शाता है : गुरमीत सिंह ‘तोते’

जमशेदपुर। टेल्को कॉलोनी स्थित हुडको में टाटा मोटर्स यूनियन का पिकनिक सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि अब तक पिकनिक के आयोजन के दौरान टाटा मोटर्स यूनियन के अधिकारी व पदाधिकारी ही शामिल होते थे परंतु इस वर्ष दिनांक 19 जनवरी 2025 के पिकनिक आयोजन में यूनियन के अधिकारी व पदाधिकारीयों के साथ सभी के परिवार के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

बताया जा रहा है कि ट्रेड यूनियन के इतिहास में पहली बार 85 सदस्यों वाले यूनियन के सभी सदस्य, पदाधिकारीगण, अध्यक्ष एवं महामंत्री सपरिवार इस आयोजन में हिस्सा लिये। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि यूनियन के सभी सदस्यों के परिवार के साथ उक्त आयोजन यूनियन की एकता व मजबूती को दर्शाता है।

वें बोले आने वाले वर्षों में भी पारिवारिक मिलन समारोह का सिलसिला जारी रहेगा। उक्त आयोजन में यूनियन के सदस्यों के परिजनों एवं बच्चों में भी हर्ष व उत्साह देखा गया। पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान सबों का एक दूसरे से परिचय हुआ।

वहीं बच्चों, महिलाओं समेत पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह आयोजन के सफ़लता पर संतोष जताते हुए सबों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *