बहराइच।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज दिनाँक 10.10.2025 को क्षेत्राधिकारी कार्यालय मिहीपुरवा में क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा, श्रीमती हर्षिता तिवारी द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र व शिशुगृह का उद्घाटन किया गया।
जिसका प्रमुख उद्देश्य परिवारों की काउन्सिलिंग कर शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर-समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाकर तथा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर उनकी काउंसलिंग कर दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने व आपसी सुलह होने पर दोनों पक्षों को एक दूसरे के साथ आपस में सामंजस्य स्थापित कर परिवारिक दायित्यों को सही से निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित करना, परिवारों को टूटने से बचाना है एवं महिलाओं के सशक्तिकरण से है।
जिससे वह समाज में पारिवारिक व नैतिक दायित्वों का निर्वहन बिना किसी से डरे व आत्मनिर्भर होकर कर सकें। साथ ही विभाग में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को दूरस्थ स्थानों पर ड्यूटी जाने के दौरान उनके शिशुओं की देखभाल व पालन पोषण हेतु शिशुगृह का भी उद्घाटन किया गया है जिससे वह निर्भीकता व आत्मविश्वास के साथ अपने पुलिस कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।