आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति -व्यवस्था को बनाये रखने व अपराध-नियंत्रण तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जाग्रत करने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच, क्षेत्राधिकारी नगर, राजीव सिसोदिया,कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, कोतवाली दरगाह पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बहराइच शहर क्षेत्र के घंटाघर मार्केट एरिया, दरगाह शरीफ क्षेत्र, छावनी चौराहा मार्केट एरिया में क्षेत्र भ्रमण व संदिग्धो की चेकिंग की गई।
आज दिनांक 09.03.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के मद्देनजर जनपद बहराइच की जनता में सुरक्षा की भावना तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानंद कुशवाहा, अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, कोतवाली दरगाह शरीफ पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बहराइच शहर क्षेत्र के घंटाघर मार्केट एरिया, दरगाह शरीफ क्षेत्र, छावनी चौराहा मार्केट एरिया में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया।
पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापारियों को कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया।
किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों तथा संदिग्धों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु जनमानस से अपील की गई। घण्टाघर पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट चालकों के चालान कर भविष्य में सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया गया।