रांची
आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही l इन्होंने आगे कहा कि मइया को सम्मान देना राज्य की आधी आबादी का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण करना है जो स्वागत योग्य कदम है जिसका आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच स्वागत करता है l
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि मैया सम्मान सरकार दे रहीं हैं तो दूसरी ओर कई माह से वृद्धावस्था पेंशन/ विधवा पेंशन/छात्रवृति की राशि बंद हो गई है जो वृद्धावस्था पेंशन/ विधवा पेंशन/तथा अनु जाति/जनजाति के छात्र छात्राओं के साथ घोर अन्याय है l इसलिए हेमंत सरकार को चाहिए कि सबका साथ सबका विकास के मॉडल को अपनाते हुए एक अधिसूचना जारी करे कि राज्य के सभी मंत्री सिर्फ एक एस्कार्ट् पुलिस सुरक्षा बल गाड़ी और एक मंत्री की सरकारी गाड़ी का ही सिर्फ उपयोग करे l अभी वर्तमान मे सभी मंत्री बहुत विभागो के मंत्री है वे सभी विभागों की गाड़ी को अपने काफिला मे शामिल कर बेवजह सरकारी राशि की फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रहे है जो राज्यहित मे नहीं है l
विजय शंकर नायक ने यह भी कहा कि आज जो मइया सम्मान योजना को सफल बनाने के लिए राज्य के विकास की राशि को सभी विभागों से 10% 20% राशि जो विकास की राशि है उसको कन्वर्ट कर मइया लोगों को राशि दी जा रहीं है वह राज्य की गरीब गरबा जनता के लिए शुभ नहीं है l इस योजना को सफ़लतापूर्वक चलाने के लिए गैर योजना एवं स्थापना मद में व्यापक रुप से. कटौती करने एवम फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की दिशा मे सख्ती से कदम उठाया जाना चाहिए और सरकार को अपना आंतरिक संसाधन को विकशित कर वित्त प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा मे ठोस पहल करना चाहिए ना कि राज्य के विकास की राशि को दुसरे मद मे खर्च करके वाह-वाही लुटना गरीब राज्य के लिए अच्छे सकेंत नही है ।मैया सम्मान योजना चलता रहे और हर मईया को सम्मान मिलता रहे मगर योजना की राशि की कटौती कर के नहीं l