उन्नाव।आज विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ के अन्तर्गत श्री माँ ललिते अम्बे लॉन कलवारी महमदाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार का खण्ड विकास अधिकारी निशासागर विश्वकर्मा ने स्वागत किया।
विधायक श्रीकान्त कटियार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की अनेकानेक जनकल्याण कारी योजनाएं चल रही हैं लेकिन उनमें अगर कोई सबसे अच्छी योजना है तो वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है।
हर किसी गरीब पिता को अपनी बेटी की शादी की चिन्ता होती है लेकिन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने यह योजना चलाकर कहा अब किसी भी गरीब को अपनी बेटी की शादी की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है वह इस योजना से अपनी बेटी की शादी कर सकता है।आज प्रदेश में माफियाराज खत्म हो चुका है।सभी नवविवाहित जोड़ों को बहुत बहुत बधाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत सिंह,खण्ड विकास अधिकारी निशासागर विश्वकर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा,मंडल अध्यक्ष अरविन्द सिंह, रावेंद्र सिंह, रामप्रकाश शर्मा, मनोज सिंह सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।