जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में आज तहसील नानपारा में “संपूर्ण समाधान दिवस” का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए तहसील नानपारा में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को कंबलों का किया गया वितरण


आज दिनांक 20.01.2024 को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा तहसील नानपारा पर उपस्थित रहकर “संपूर्ण समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए

। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

जनपद में हाड़ कपाउ शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों, महिलाओं को कंबल वितरित किए गये ।

जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक बहराइच ने गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए तहसील नानपारा में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को कंबलों का वितरण किया गया साथ ही सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ठंड से कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि अत्याधिक ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *