कल दिनाँक 23 अगस्त 2023 को झारखण्ड बचाओ मोर्चा राज्यपाल भवन के समक्ष एक विशाल महाधरना का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठन के नेता कार्यकर्ता हजारो की संख्या मे भाग लेंगे l

रांची 22 अगस्त 23
कल दिनाँक 23 अगस्त 2023 को झारखण्ड बचाओ मोर्चा राज्यपाल भवन के समक्ष एक विशाल महाधरना का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठन के नेता कार्यकर्ता हजारो की संख्या मे भाग लेंगे l

उपरोक्त जानकारी देते हुए झारखण्ड बचाओ. मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक विजय शंकर नायक ने आज दिया। इन्होने यह भी बताया की धरना के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल माननीय महामहिम राज्यपाल से भेट कर उन्हें आठ सूत्री मांग के समर्थन मे एक ज्ञापन भी सौपेंगा l

श्री नायक ने आगे कहा की उक्त महाधरना की अध्यक्षता झारखंड बचाओ मोर्चा के केन्द्रीय मुख्य संयोजक सह विधायक लोबिंन हेम्ब्रम करेंगे । उक्त महाधरना कार्यक्रम मे हजार लोग शामिल होंगे. इन्होंने सभी दलित आदिवासी मूलवासी संगठन के नेताओ से अपील और आग्रह किया है की सभी दलित आदिवासी मूलवासी समाज के छात्र युवा नौजवान मजदूर किसान भाइयों से एवं विभिन्न झारखंडी नामधारी संघठन के लोग इस महाधरना में अवश्य शामिल हो कर जल, जंगल ,जमीन ,cnt/spt act ,p pessa खतियान आधारित स्थानीय नीति , नियोजन निति एवं झारखंडी समाज के हक और अधिकारो के हितो की लड़ाई को गति देने मे अपना इतिहासिक भूमिका निभाने का काम करें ।

विजय शंकर नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!