गायत्री मंत्र की दीक्षा ली

संतकबीरनगर। गायत्री शक्तिपीठ खलीलाबाद में चल रहे साप्ताहिक प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री यज्ञ में युवा प्रकोष्ठ सन्त कबीर नगर जिला संयोजक आचार्य राजमणि शर्मा के सुपुत्र विकास शर्मा की नवागत धर्म पत्नी सरिता शर्मा ने गायत्री महा मंत्र की दीक्षा लिया । विकास शर्मा इसके पूर्व गायत्री जयंती 2022 को शांतिकुंज हरिद्वार में दीक्षा ले चुके थे। इनका विवाह पिछले माह 21अप्रैल को सिद्धार्थ नगर के दुबौली ग्राम के देवी भक्त जय श्री शर्मा की सुपुत्री सरिता शर्मा के साथ संपन्न हुआ । घर का
गायत्री मय वातावरण देख कर सरिता ने भी अपने को मां गायत्री के चरणों में समर्पित कर दिया।
बताते चलें कि आचार्य राजमणि शर्मा के परिवार में कुल नौ सदस्यों ने गायत्री मंत्र की दीक्षा ले कर गायत्री उपासना कर रहे हैं ।
गायत्री मंत्र की दीक्षा पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक पंडित रमेश चंद्र दूबे द्वारा दिया गया। यज्ञ में पूजा राय पत्नी अजय राय की नवजात सुपुत्री अद्रीजा का नाम करण संस्कार एवं एक बालिका का जन्म दिवस संस्कार भी कराया गया । अंत में यज्ञ कर सभी के सद्बुद्धिएवम् उज्ज्वल भविष्य के लिए गायत्री मंत्र एवं महामृतुंजय मंत्र की आहुतियां प्रदान की गई । यज्ञ में कृष्ण चंद्र मास्टर राम लगन ,राधेश्याम शास्त्री ,अंजनी सोनी, मुकेश श्रीवास्तव, बीडी राय ,जितेन्द्र राय ,उमेश शर्मा ,सर्वेश शर्मा ,आकाश शर्मा, हनुमान चौरसिया ,राकेश यादव ,दीक्षित ,सौ रभ ,भावेश सिंह लालसा सिंह ,राकेश कुमार श्रीवास्तव ,सहित गायत्री परिवार के लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *