जमशेदपुर। टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को सफल बनाने हेतु दिनांक 30 जनवरी सुबह 10 बजे प्रेसिडिंग ऑफीसर एवं पोलिंग ऑफीसर की प्रशिक्षण हेतु ट्रेड अप्रेंटिस बैच के बच्चों को टाटा वर्कर्स यूनियन के वरिष्ठ प्रशासनिक प्रभारी धर्मबीर कुमार सिंह के द्वारा और चुनाव संचालन समिति के द्वारा प्रशिक्षित किया गया साथ ही डेमो दिया गया। वहीं आज कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया जिनका विवरण इस प्रकार से है:-
1) Tarique Hasan, Dept. PH#5 Constituency No. 152
2) B. Vijay Kumar, Dept. FM electrical, Constituency No. 145
3) Vivek Kumar Das, Dept. HSM, Constituency no. 71
4) Rajiv Ranjan Singh, Dept. HSM, Constituency 71.
इस प्रकार आज 368 प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन भी जारी कर दिया गया जो 145 निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी भाग्य को आज़मायेंगे।