तेज आंधी बारिश से विद्युत व्यवस्था चरमराई, बाधित हुआ यातायात

करीब 9 घंटे बाद विद्युत सप्लाई की गई सुचारू, लोगों ने ली राहत की सांस


अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र मे शनिवार की रात्रि आई तेज आंधी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गये तो कई जगहों पर सड़क पर गिरे पेड़ के कारण जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पेड़ों को काट छांटकर रास्ते से अलग किया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की। वहीं विद्युत विभाग द्वारा करीब 9 घंटे बाद विद्युत व्यवस्था को बहाल किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

आंधी के साथ आई तेज बारिश ने भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली लेकिन जनजीवन अस्त व्यस्त कर रख दिया। अलीगंज देहात में तेज आंधी बारिश के चलते पोल टूट जाने के कारण करीब 9 घंटे तक विद्युत व्यवस्था बाधित रही। जिसमें दाऊदगंज, अमरोली रतनपुर, मोहम्मद नगर बझेरा, डिवाईया, दादूपुर टपुआ, पुराहार सहित दर्जनों गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित रही जिससे आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। घरों, कार्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इन्वर्टर की बैट्री भी जवाब दे गई। कई घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई।

कई विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। आंधी तूफान के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब 9 घंटे बाद विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से जारी की गई तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इधर अलीगंज रोड, नवाबगंज रोड, फर्रुखाबाद रोड और बगला बल्लम के पास पेड़ टूटने से यातायात व्यवस्था बाधित रही जहां स्थानीय लोगों ने पेड़ काटकर रास्ता कुछ साफ कराया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू हुई।

जेई श्रीकांत ने बताया कि तेज आंधी बारिश के चलते 21 पोल टूट गये जिससे कई गांव की विद्युत सप्लाई बाधित रही। करीब 9 घंटे के बाद विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!