शासन के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा चौराहों / तिराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । ट्रैक्टर-ट्रालियों तथा अन्य वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया। आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।