रांची : कांके ब्लॉक 4S4R किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानों के लिए धुर्वा रांची स्थित प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान शमें छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई।

इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों को गाय पालन के महत्व, कृषि के क्षेत्र में गाय पालन का योगदान, गाय की पहचान,नस्ल की पहचान, गाय की उचित देखभाल,गाय का शेड निर्माण,दूध की बिक्री की व्यवस्था, हरा चारा का महत्व एवं इसका उत्पादन, समेकित कृषि में गाय पालन का महत्व आदि पर विषेशज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।

इसी क्रम में रांची के होटवार स्थित मेघा डेयरी का प्रशिक्षार्थियों को भ्रमण भी कराया गया ताकि किसानों को गाय पालन कर दूध उत्पादन करने में उत्साह बढ़े।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र महतो, निदेशक निशा देवी, मोतीराम महतो, तुलसी महतो, कृष्णा कुमार तथा सीमा कुजूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में कांके प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से महिलाएं एवं पुरुष किसान प्रशिक्षण में भाग लिये।