तहसील सभागार में शोकसभा का का किया आयोजन, किया याद
अलीगंज। अलीगंज तहसील सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर तहसील के अमीन को श्रद्धांजलि दी गई।
तहसील अलीगंज में अमीन पद पर कार्यरत बाबूराम का मोहल्ला गुलाम हुसैन स्थित उनके निज निवास पर हृदय गति रूकने से देहांत हो गया। अलीगंज तहसील सभागार में अमीन बाबूराम के देहांत पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संदीप कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद गौतम, नायब तहसीलदार हिमांशु पांडेय, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, समस्त अमीन लेखपाल व राजस्व विभाग के आधिकारी व कर्मचारीगण का उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश