संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
बिल्हौर: नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत पल्लवी क्लासेज में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें बच्चो ने भारत माता व वंदे मातरम के नारे लगाए। 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ था. भारत ने इस हमले का 12 दिन बाद ही बदला ले लिया था। इस मौके पर पल्लवी क्लासेज के संचालक विशाल चतुर्वेदी मनोज चतुर्वेदी सारिका रजनी चतुर्वेदी व बच्चे छवि दीपांशु देवांश तरुण लक्ष्य अंशी एलिटिमा सिद्धि प्रियांशु रवि अवंतिका आदि बच्चे मौजूद रहे।