सिल्ली : सिल्ली थानांतर्गत सुण्डिल ग्राम अंतर्गत हरिहर धाम के पास स्वर्णरेखा नदी में नहाने गई एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिग लड़की विगत दिनों नहाने गई थी ।
उसी दौरान गिरधारी महतो एवं वीरभद्र गोस्वामी उक्त नाबालिग को बहला फुसलाकर नशे का सेवन कराकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा मारपीट भी किया। बाद में उक्त नाबालिग को हरिहर धाम के सुनसान जंगल में छोड़कर दोनों अभियुक्त फरार हो गया। बाद में बेहोशी की हालत में नाबालिग की बरामदगी के बाद उक्त नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
होश में आने के बाद उक्त नाबालिग का बयान दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों ने जुल्म कबूल कर लिया है । फलस्वरूप पोक्सो एक्ट के तहत धारा 70 (2 ) , / 126 ( 2) , 115 ( 2) , बीएनएस , 4/6 , कांड संख्या 36/ 25 , 4 – 4 – 2025 दर्जकर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
छापामारी दल में निम्न थे शामिल।
अनुज उरांव, पुलिस उपाध्यक्ष, सिल्ली , दिनेश ठाकुर थाना प्रभारी, सिल्ली , विकास कुमार पासवान , रामदेव यादव , रवि कुमार वर्मा , मुकेश कुशवाहा सभी पु० अ० नि० ।