अवैध असलाह-करतूस सहित दो अभियुक्त किये गिरफ्तार

अलीगंज। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य अवैध असलहा कारतूस की बरामदगी / वाँछित अपराधी गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह कारतूस सहित रंजीत पुत्र सर्वेश निवासी नगला चन्दन थाना जसरथपुर को एक तमंचा, दो कारतूस, और प्रदीप पुत्र वेदराम निवासी पूरंजला थाना जसरथपुर को एक प्लास, आरी व एक पेचकश के साथ अलीगंज कायमगंज रोड पर स्थित स्टेडियम की बाउन्ड्री के पास अलीगंज से प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गये है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *