सैफई,इटावा। उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में दो दिवसीय (2-3 अप्रैल) लेप्रोस्कोपी कार्यशाला का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो डॉ पीके जैन ने किया।यह कार्यशाला प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के तत्वाधान में हुई कार्यशाला में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति मिश्रा यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा व कानपुर से लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ रेणु गहलोत ने प्रतिभाग कर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागध्यक्ष प्रो.डॉ. कल्पना ने बताया कि यह कार्यशाला जो ईगल प्रोजेक्ट (हर महत्वाकांक्षी स्त्री रोग विशेषज्ञ एंडोस्कोपी सीखता है) के तहत फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित हुई है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है जूनियर संकाय सदस्यों और सभी स्नातकोत्तर छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के साथ प्रशिक्षित किया जाए।
उन्होंने बताया कि ईगल प्रोजेक्ट एक विशेष प्रशिक्षण पहल है जो कार्यशाला के माध्यम से उन्नत एंडोस्कोपी कौशल के साथ जूनियर रेजीडेंट को प्रशिक्षित करते हुए सशक्त बनाना है व रोग प्रक्रियाओं में नवीनतम तकनीकी प्रगति को भी सीखना हमारी कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो डॉ रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो.डॉ आदेश कुमार,चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ.एसपी सिंह और डॉ प्रगति द्विवेदी,डॉ नूपुर,डॉ शालिनी सिंह,डॉ वैभवकांति,डॉ सोनिया विश्वकर्मा,डॉ सारिका,डॉ नमिता,डॉ अंशिका,डॉ अनुराधा,डॉ शिल्पी,डॉ शाहीन उपस्थित रहे।