अलीगंज।थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रकाश में आयी दो अंतर्जनपदीय महिला आरोपी को चोरी की शत प्रतिशत धनराशि एक लाख 30 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया है।
थाना राजा का रामपुर के पहरैया निवासी रामू पुत्र बलबीर सिंह द्वारा थाना अलीगंज पर लिखित सूचना दी गई कि वादी की पत्नी अंजली के बैग से दो अज्ञात महिलाओं द्वारा एक लाख 30 हजार रुपए चोरी कर लिए गए हैं। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में प्रकाश में आई दो महिला आरोपी आरती देवी पत्नी अंकुर कुमार और लौंगश्री पत्नी रेड्डा निवासी गांव सहारा थाना बिछुआ जिला मैनपुरी को चोरी की शत प्रतिशत धनराशि एक लाख 30 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अरुण पवाँर, उपनिरीक्षक लालबहादुर, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल सागर मलिक, महिला कांस्टेबल कृष्णा रानी, महिला कांस्टेबल मनीषा यादव, आरक्षी सत्यवीर सिह मौजूद रहे।