एक तमंचा, चार कारतूस व दो बाइक बरामद
एटा। कोतवाली नगर पुलिस नें लूट की योजना बनाते दो आरोपियों को अवैध असलहा, कारतूस व बिना नंबर प्लेट की दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मण्डी समिति जाने वाले के रास्ते से मुखविर की सूचना पर लूट की योजना बनाते दो लुटेरे अभिषेक पुत्र मुकेश निवासी सुनहरी नगर थाना कोतवाली नगर व साहिल पुत्र मुनेश निवासी जीटी रोड गौशाला थाना कोतवाली नगर को एक अवैध देशी तमंचा, चार भरे कारतूस, सव्वल व बिना नम्बर की दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। लूट की योजना बना रहे लुटेरों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार, उप निरीक्षक अश्वनी शर्मा, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर