कानपुर : अपह्रत दो बहनों को चौकी प्रभारी की सक्रियता ने 24 घंटे में किया सकुशल बरामद

घटना में दर्ज कराया गया था अपहरण का मुकदमा

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां कथित रूप से अपहरण करके ले जाए गई दो सगी बहनों को जूही थाने की परम पुरवा चौकी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है|

इस मामले में परम पुरवा में रहने वाले अकबर अली पुत्र मोहम्मद मुनीर ने अरशद नामक युवक के खिलाफ जूही थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना इसके पहले भी छोटी बड़ी हर घटना का सटीक खुलासा करते हुए अनेक अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके परमपुरवा के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली वाली तेजतर्रार और व्यवहार कुशल कठोर परिश्रमी चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह के हवाले की गई थी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक
मामला दोनों सगी बहनों के लापता होने और घटना में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराए जाने के तत्काल बाद निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले परम पुरवा के चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह ने दोनों युवतियों को सकुशल बरामद करने के इरादे से अपनी टीम के साथ खुद भी सक्रिय होते हुए तत्काल ही अपने मुखबिरों का भी जाल बिछा दिया।

अंततः उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने दोनों सगी बहनों को घटना के 24 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली अब पुलिस कथित रूप से लड़कियों का अपहरण करने वाले मुनीर की भी तलाश कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *