सात महीने से खराब पड़े दो ट्रांसफार्मर, आधा गांव अंधकार में

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग

अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र के आदर्श गांव अमरोली रतनपुर में सात माह से खराब पड़े दो ट्रांसफार्मर से आधे से ज्यादा गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर पर प्रदर्शन कर इसे सही कराने की मांग की है।

अलीगंज क्षेत्र के आदर्श गांव कहे जाने वाले ग्राम अमरोली रतनपुर में करीब सात माह से दो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए है कई बात शिकायत करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर दूसरा नहीं रखवाया गया। जिसके चलते आधा गांव अंधकार में डूबा हुआ है। ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव के लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कई बार ट्रांसफार्मर की शिकायत टोल फ्री नंबर और विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते गांव में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे लोगों को पेयजल और अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली बिल बकाया होता है, तो विभाग फौरन कनेक्शन काट देता है, लेकिन जब बिजली देने की बात आती है, तो कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई जाती। शनिवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करते खराब पड़े ट्रांसफार्मर को सही करने व बदलवाने की एसडीओ अलीगंज और एक्ससीएन से मांग की है। मांग करने वालों में कप्तान सिंह, मनोज कुमार, अरुण कुमार, भूरे सिंह, राज किशोर, रतनलाल, सुखलाल सिंह, किशन लाल, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद रहे।

एसडीओ अतुल कुमार अलीगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अभी आया हूं। जानकारी में आया है की दो ट्रांसफॉर्म खराब है जल्द ही उनका दिखवार कर सही करवाता हूं जिससे ग्रामीणों को किसी भी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *