अलीगंज. अलीगंज क्षेत्र में रविवार देर शाम एक वाइक पर सवार अपनी माँ के साथ अलीगंज आ रहा था वही मुख़्तायार सिंह डिग्री कालेज के समीप एक वाइक सवार ने कट मार दिया कट लगते ही वाइक सवार का संतुलन विगड गया और वह गिर गया
वही वाइक पर उसकी माँ भी बैठी थी वह भी सड़क पर गिर गयी जिससे उनके भी कई जगह चोट आयी वही जिन लोगों ने वाइक से मोबाइल छिना था वह भी गिर गए गुजर रहे राहगीरों ने दोनों युवकों को पकड़ लिए और पुलिस को सूचित किया. बताया गया कि रिकू पुत्र अनेकपाल निवासी नगला वेनी थाना जेथरा जो अपनी वाइक से अपनी माँ को लेकर जगराता सुनने के लिए अमोघ पुर भटान जा रहा था
जैसे ही वाइक मुख्यत्यार सिंह डिग्री कालेज के निकट पहुँच तो वही दूसरी वाइक सवार ने वाइक में कट कट मार दिया था जिन लोगों ने मोबाइल को छिना उनकी भी वाइक गिर गयी आते जाते लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया वही घायल महिला को सीओ अलीगंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जो ठीक हैं
वही पुलिस को सोपे गए मोबाइल छीनने बालों के नाम सुरजीत पुत्र बलराम आनंद पुत्र सुवोध थाना क्षेत्र जसरथपुर के तहरीर के आधार पर सीओ अलीगंज सुधाशु शेखर ने निर्देश दिए.
दिलीप सिंह