झारखंड, जमशेदपुर। श्री कृष्णा जन्माष्टमी” पावन पर्व के उपलक्ष्य पर हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस (UHRACSJ) संगठन ने शनि एवं भूतनाथ मंदिर (सर्किट हाउस, जमशेदपुर) प्रांगण में गरीब भिखारियों को सुबह का नाश्ता कराया और पहनने के लिए वस्त्र प्रदान किए।
उक्त नेक कार्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के साथ जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर सचिव मणिकांत, नगर उपसचिव राहुल शर्मा, ब्लॉक उपसचिव शंकर महांति एवं नगर प्रभारी राजेश दत्ता उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।