ग्रामीणों के अनुसार, कार की गति बहुत तेज थी। यह सड़क से उछलकर नगला मोहन चौराहे के पास करीब 100 मीटर दूर स्थित एक मंदिर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए और तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि अभी बचे हुए तीन घायलों के नाम पता नहीं चल सके हैं।ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला। डायल 112 को सूचना मिलने पर कांस्टेबल पंकज मौके पर पहुंचे और दो घायलों वरुण पुत्र शिवपाल (निवासी नगला नया) और अभिषेक पुत्र श्रीपाल (निवासी नगला उम्मेद उर्फ छोटी भदुईया) को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया।सीएचसी में डॉ. अखलाक खान, डॉ. शक्ति सिंह, फार्मासिस्ट सुरेश चंद्रा और वार्ड बॉय चुन्नू लाल ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बाद में, दोनों घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग ने बताया, कि तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हुई और मंदिर की दीवार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है।
जसरथपुर थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया, कि कार में सवार सभी पांच घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाकर थाने भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया और मामले की जांच पडताल । दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा