बहराइच
नवरात्रि के पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति को पुनः जोर शोर से आरम्भ करने की पहल के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना मूर्तिहा में दिनांक 04.10.2024 को एक वृहद महिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 21 ग्राम पंचायतों की महिलाओं व ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया और महिलाओं को प्रेरित किया गया कि अपने विरुद्ध होने वाले अपराध के प्रति आवाज अवश्य उठाएं, सामाजिक दबाव व प्रतिष्ठा के चलते ऐसे प्रकरणों को आपसी सुलह-समझौता से ना सुलझाएं जिससे कि सामाजिक कुरीतियों व अपराधियों का मन बढ़ता है।
साथ ही वहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम प्रधानों से भी अपील की गई कि संगीन प्रवृत्ति के महिला सम्बन्धी अपराधों को आपसी सहमति से निस्तारित करने में बिचौलिए की भूमिका न अदा करें ताकि महिलाओं को सही रूप से न्याय मिल सके एवं इस प्रकार के अपराधों की पुनरावृत्ति पर नियंत्रण किया जा सके।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति के उद्देश्यों के विषय में अवगत कराते हुए बताया गया कि महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना शासन की प्राथमिकता पर है।
अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और उनके लिए न्याय व सहायता प्रणाली तक सरल पहुँच सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग तत्परता के साथ कार्यरत है जिसके अन्तर्गत महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, साथ ही जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में गाँव-गाँव जाकर महिला चौपाल लगाकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
साथ ही चौपाल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, 1930-साइबर हेल्पलाइन तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
इसी प्रकार के जागरूकता अभियान सभी थाना क्षेत्रों में पूरे नौ देवी के अवधि में चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है। महिला बीट अधिकारियों को बताया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाली रामलीला एवं दुर्गा पूजा के पंडालो पर जाकर पूजा के समय महिला सुरक्षा सबंधी जागरूकता प्रदान करें साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम एक वृहद महिला चौपाल लगाकर उसमे स्वयं महिलाओं को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर, प्रतिनिधि श्री आलोक जिंदल, चेयरमैन मिहींपुरवा जितेन्द्र मद्धेशिया, क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री हीरालाल कन्नौजिया, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री राज सिंह यादव, थाना मूर्तिहा क्षेत्रान्तर्गत समस्त ग्राम प्रधान, बीडीसी, आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय महिला समूहों के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।