बहराइच
प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक,नगर रामानन्द कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ शमशेर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में दरगाह शरीफ पुलिस व सर्विलांस सेल/ स्वॉट टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को 01 किलो 20 ग्राम स्मैक, 12063/- रुपये व उपकरण आदि के साथ किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. सहादत अली उर्फ पहलवान पुत्र स्व0 सलारू उम्र करीब 55 वर्ष निवासी मंसूरगंज थाना दारगाह शरीफ जनपद बहराइच
2. जावेद पुत्र मैनुद्दीन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी चन्दौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
3. सानू पुत्र अब्दुल हमीद उम्र करीब 34 वर्ष निवासी चन्दौली थाना जैदपुर निवासी बाराबंकी
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
o गिरफ्तारी स्थानः- भिन्न-भिन्न (चांदपुरा तिराहा, बस स्टैण्ड, गोलवाघाट)
o दिनांकः- 13.09.2024 समयः- 02.52 बजे से 04.29
विवरण-
दिनांक 13.11.2024 को उ0नि0 दिवाकर मिश्रा मय हमराह के साथ चांदपुरा तिराहे पर रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर थे कि प्रभारी एसओजी उ0नि0 श्री दिवाकर तिवारी मय टीम के साथ उपस्थित आये कि तभी मुखबिर खास उपस्थित आया जिसकी सूचना पर पर विश्वास कर जरिये उचित माध्यम क्षेत्राधिकारी नगर को सूचना देते हुये तत्काल मय एसओजी टीम व मुखबिर के दुकान के करीब पहुंचा, मुखबिर खास के इशारा कर सम्भावित व्यक्ति की पहचान करायी कि तभी क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री रमेश चन्द पाण्डेय उपस्थित आये जिनके समक्ष एक बारगी घेरकर चिन्हित व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम सहादत अली उर्फ पहलवान पुत्र स्व0 सलारू उम्र करीब 55 वर्ष निवासी मंसूरगंज थाना दारगाह शरीफ जनपद बहराइच बताया ।
पूछताछ व तलाशी के दौरान विवेचना किट से इलेक्ट्रानिक वाट निकाल कर तौला गया तो सहादत अली से प्राप्त ठोस स्मैक कुल 4 पैकेट प्रत्येक का वजन 50 ग्राम कुल 200 ग्राम तथा पाउडर रूप में एक काली पॉलिथिन में कुल 220 ग्राम स्मैक है, तथा थैले मे एक इलेक्ट्रानिक वाट, एक कैची, 10 मोटा सफेद पेपर, 01 अदद चम्मच, 01 अदद धागे का रील, 01 डिब्बे में 12 सफेद स्मैक की तैयार पुडिया, तथा 01 डिब्बे में 20 पुडिया स्मैक पालिथिन पाया गया। बरामद स्मैक के सम्बन्ध में कोई कागजात अभियुक्त के पास उपलब्ध न होने पर उसे अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अपराध को बोध कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी बरामदगी के समय अन्तर्गत धारा 105 बीएनएसएस का पालन करते हुये मोबाईल से वीडीयो बनाया गया।
कडाई से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक व्यक्ति का इन्तजार कर रहा हू, जो बारांबकी से 300 ग्राम स्मैक लेकर आ रहा है । सूचना पर गिरफ्तार अभियुक्त मय बरामद सील सर्वमोहर माल के रवाना होकर बस स्टैण्ड के पास पहुँचे जहाँ पर कुछ देर इन्तजार के बाद एक व्यक्ति अपने कन्धे पर काले रंग का बैग लटकाकर आ रहा था, जिसे देखकर सहादत अली उर्फ पहलवान ने बताया की साहब यही व्यक्ति है जो स्मैक लेकर आया है ।
सूचना पर एकबारगी घेर कर पकड़ लिया, पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जावेद पुत्र मैनुदिदन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी चन्दौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी बताया तथा कन्धे पर लटकाये हुये बैग के सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि साहब गलती हो गयी इसमें स्मैक है जिसको सानू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी चन्दौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ने मुझे सहादत उर्फ पहलवान को देने के लिये भेजा है, जिसे बेचकर प्राप्त पैसे वापस ले जा कर सानू को देना है जो गोलवा धाट पर पैसे के लिये इन्तेजार कर रहा है ।
तलाशी व पूछताछ में ठोस रूप में कुल 06 पैकेट, जिससे मौके पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक वाट से तौल कर देखा गया तो उसका वजन प्रत्येक पैकेट का 50 ग्राम कुल 300 ग्राम पाया गया, तथा पहने हुये पैन्ट की तलाशी ली गयी तो दाहिने जेब से कुल 670/- नकद बरामद हुआ, तथा बरमाद स्मैक के सम्बन्ध में कागजात उपलब्ध न होने पर अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
पकडे गये व्यक्ति ने बताया कि जल्दी करे तो सानू को पकडवा दूंगा, सूचना पर गिरफ्तार अभियुक्तों को लेकर गोलवाघाट पहुंचे जहाँ पर एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया जो पीठ पर एक काला बैग लिये खडा था, जिसे देखकर जावेद ने बताया कि साहब सानू वही है इस पर मौके पर उपस्थित पुलिस बल एकबारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सानू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी चन्दौली उम्र करीब 34 वर्ष थाना जैदपुर निवासी बाराबंकी बताया ।
पूछताछ व तलाशी में ठोस रूप में स्मैक कुल 06 पैकेट है, मौजूद इलेक्ट्रानिक वाट से तौलने पर वजन प्रत्येक पैकेट का 50 ग्राम कुल 300 ग्राम पाया गया, तथा पहने हुये पैन्ट की तलाशी ली गयी तो दाहिने जेब से कुल 3650/- नकद बरामद हुआ । पकडे गये व्यक्ति को अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध होने का बोध कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी का विवरण-
• 01 किलो 20 ग्राम स्मैक (16 पैकेट ठोस-कुल 800 ग्राम, व 220 ग्राम पाउण्डर स्मैक)
• 12 पुडिया सफेद कागज में स्मैक, 20 पुडिया पालिथिन में स्मैक
• स्मैक पाउण्डर पैक करने के उपकरण- कैची, चम्मच, मोटा पेपर, इलेक्ट्रानिक वाट, धागा,
• नकद 12063/- रूपया
आपराधिक इतिहास का विवरण-
• सहादत अली उर्फ पहलवान पुत्र स्व0 सलारू निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच ।
1-मु0अ0सं0 156/2023 धारा 8/21 NDPS ACT
2- मु0अ0सं0 394/2024 अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT
• जावेद पुत्र मैनुद्दीन निवासी चन्दौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
मु0अ0स0 381/2024 धारा 115(2)/351(3)/352 BNS थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी
2-मु0अ0सं0 394/2024 अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT
• शानू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी चन्दौली थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
1- मु0अ0सं0 394/2024 अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT
गिरफ्तारी टीम थाना दरगाह शरीफ
1. उ0नि0 दिवाकर मिश्रा
2. का0 राहुल बाजपेयी
3. का0 सत्यपाल
गिरफ्तारी टीम स्वॉट/सर्विलांसः-
1. उ0नि0 दिवाकर तिवारी प्रभारी एसओजी
2. हे0का0 गटटू पाण्डेय, एसओजी
3. हे0का0 अनन्त यादव, एसओजी
4. हे0का0 विनय कनौजिया, एसओजी
5. का0 सुरेन्द्र वर्मा, एसओजी
6. का0 धीरेन्द्र सिंह तोमर, एसओजी
7. हे0का0 अनिल कुमार, सर्विलांस सेल
8. हे0का0 प्रदीप कुशवाहा, सर्विलांस सेल
9. का0 प्रदीप गंगवार, सर्विलांस सेल
10. का0 आनन्द उपाध्याय, सर्विलांस सेल