संतकबीरनगर।विगत दिवस जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर के तत्वाधान में संत कबीर दास जी की समाधि स्थल, मगहर में आमी नदी के किनारे *गंगा उत्सव-2024 का आयोजन किया गया। गंगा उत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-पदयात्रा, जन जागरूकता अभियान, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन मगहर प्रतिनिधि नूरूज्जमा अन्सारी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त ब्लूमिंग बड्स स्कूल इण्डस्ट्रियल एरिया के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
चेयरमैन प्रतिनिधि मगहर नरूज्जमा अन्सारी द्वारा लोगों को अपने परिवेश को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया एवं कपड़े का झोला वितरित करते हुए इसका उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, इण्डस्ट्रियल एरिया द्वारा गंगा उत्सव, 2024 के अवसर पर नदियों को स्वच्छ रखने हेतु नदियों में नहाते/कपड़ा धोते समय डिटर्जेन्ट का प्रयोग न करने, इण्डस्ट्रियों द्वारा नदियों में दूषित/रासायनिक जल न छोड़ने एवं जल संरक्षण हेतु अनुरोध किया गया तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उसका रख-रखाव करने हेतु जोर देते हुए जागरूक किया गया।
भुवनेश्वर पाण्डेय, पर्यावरणविद् द्वारा अपने सम्बोधन में विश्व में फैले दूषित पर्यावरण एवं नदियों में हो रहे गन्दगी को लेकर अति चिन्तन करते हुए इस वैश्विक संकट से उबरने हेतु सभी लोगों को अपने स्तर से छोटे-छोटे कदम उठाने हेतु अनुरोध किया गया एवं बताया गया कि इस संकट से निकलने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को ठोस पहल करनी होगी।
ब्लूमिंग बड्स स्कूल, इण्डस्ट्रियल एरिया के शिक्षकगण एवं छात्रा कु0 स्नेहा यादव द्वारा मधुर स्वर में संगीतमय कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा गीत प्रस्तुत किया गया। ब्लूमिंग बड्स स्कूल, इण्डस्ट्रियल एरिया के छात्राओं द्वारा रंगोली बनाया गया जिसमें रिया मौर्या टीम, प्रथम स्थान, रितु यादव टीम, द्वितीय स्थान एवं खान अक्शा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्लूमिंग बड्स स्कूल, इण्डस्ट्रियल एरिया, आर0ए0सी0 एकेडमी, खलीलाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय ढ़ोढ़या के छात्र एवं छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें संगमराज टीम, प्रथम स्थान, अनुज निषाद, द्वितीय स्थान एवं गुड़िया चैरसिया टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर0ए0सी0 एकेडमी, खलीलाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय ढ़ोढ़या के छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें काव्या चैधरी, प्रथम स्थान, अंश सिंह, द्वितीय स्थान एवं तेजस्विनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
घाट पर हाट कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा प्रहरियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय उत्पादों का स्टाॅल लगाकर जनपद के उत्पादों के बारे में लागों को अवगत कराया गया। श्री हरिराम मिश्र, गायत्री शक्तिपीठ, खलीलाबाद द्वारा गंगा श्लोक सुनाते हुए व गंगा अवतरण के पौराणिक कथाओं को सुनाया गया तथा नदियों के महत्व के बारे में गहनतापूर्वक बताते हुए उसके स्वच्छता तथा संरक्षण हेतु लोगों से अनुरोध किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी महोदय द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने हेतु उपस्थित सभी लोगों को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देते हुए पुरस्कार वितरित किया गया। आमी नदी के घाट पर गंगा आरती हरिराम मिश्र, गायत्री शक्तिपीठ, खलीलाबाद द्वारा कराया गया जिसमें नरूज्जमा अन्सारी, चेयरमैन प्रतिनिधि मगहर, अवधेश सिंह, सभासद, हरिकेश नारायण यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, रामसूरत यादव, उप प्रभागीय वनाधिकारी, संतकबीरनगर, वैभव सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, मगहर, इन्द्रभान सोनकर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, खलीलाबाद, अवधेश गुप्ता, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रणविजय सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्रमोद कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर, भुवनेश्वर पाण्डेय, पर्यावरणविद्, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, इण्डस्ट्रियल एरिया के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण, रमेश सिंह, प्रधानाचार्य, आर0ए0सी0 एकेडमी, खलीलाबाद के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण, दया प्रकाश गौतम, प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय, ढ़ोढ़या के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण, विजय कुमार चैधरी, प्रबन्धक निदेशक, ग्रेसियस हाइब्रिड स्कूल, खलीलाबाद, प्रमोद यादव, प्रशासनिक अधिकार, वसीउल्लाह, वरिष्ठ सहायक, महेन्द्र, वरिष्ठ सहायक, विनोद यादव, वनदरोगा, प्रदीप साहू, वनदरोगा, शशिभूषण शर्मा, वनदरोगा, अवनीश पटेल, वनरक्षक, श्रीमती शिवांगी चैधरी, वनरक्षक, कु0 सुमन, वनरक्षक, सुश्री रोली पाठक, जेआरएफ, गंगा प्रहरी, श्री देवेन्द्र सिंह एवं लगभग 100 छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।