तहसील पटेरा / जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद पटेरा ;- कुम्हारी के अंतर्गत – परम पूज्य परमहंस योगीराज जी महाराज के निर्देशन में एवं माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की आसीन कृपा से 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुआ जहां मां गुरुवर श्री जी के जयकारे वातावरण से गुजायमान हो गया| मां गुरुवर श्री जी के मत्रों का जाप किया| कार्यक्रम में दुर्गा मैया गुरुवर श्री जी की दिव्या आरती संपन्न की गयी| समापन की बाद शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया|
तथा संगठन एवं पार्टी की विचारधारा के प्रति श्रद्धालुओं को जानकारी दी गयी| एवं उक्त अवसर पर संगठन ब्लॉक अध्यक्ष वीरसीगं लोधी , ब्लॉक संगठन मंत्री बहन सीता पटेल , सेक्टर प्रभारी कुम्हारी भैया गोविंद पटेल ,
पार्टी ब्लॉक सचिव जगदीश नामदेव , आयोजन मुलायम सिंह राजपूत , निर्मला राजपूत, रूपा श्रीवास्तव टीम प्रमुख दीपक पटेल ,टीम प्रमुख बृजलाल पटेल ,सीताराम यादव, मुस्कान अग्रवाल, हिमांशु भाई राजपूत, आदि के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे|