पी.एम.श्री. प्रा. वि. अलीगंज में हुआ परीक्षाफल वितरण, किया सम्मानित
अलीगंज।पी.एम.श्री. उच्च प्राथमिक विद्यालय सकतपुर अलीगंज में नामांकन कार्यक्रम के अंतर्गत चार छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत कर नवींन कक्षा में प्रवेश दिया गया, साथ ही परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी कायाकल्प सत्य प्रताप सिंह राठौर नें मां सरस्वती पर माल्या अर्पण कर पुष्प अर्पित किए दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
परीक्षा फल वितरण के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कक्षा 8 से कुमारी जान्हवी, कक्षा 7 में कुमारी स्वाती, और कक्षा 6 से कुमारी नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका उषा देवी नें छात्रओं को तिलक लगाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की और साथ ही बच्चों को बताया कि विद्यार्थी जीवन ही सर्वश्रेष्ठ जीवन है जो फिर दोबारा नहीं मिलता।
परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और परीक्षाफल से हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर निशा यादव मीनू शाक्य प्रीति सक्सेना कीर्ति सक्सेना प्रिया मिश्रा अमितउपस्थित अभिभावकगण सहित शिक्षक शिक्षकायें मौजूद रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश