एटा 30 नवम्बर (सू0वि0)जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर के मध्य आयोजित किया जा रहा है, इसे दो चरणों में संचालित किया जा रहा है,प्रथम चरण 21 नवंबर से 27 नवंबर के मध्य मोबिलाइजेशन चरण चलाया गया ।
दूसरा चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर के मध्य चलाया जा रहा है इसमें पुरुष और महिलाओं को परिवार नियोजन हेतु नसबंदी की सेवाए उपलब्ध कराई जा रही है इस पखवाड़ा के दौरान अब तक 205 महिला एवं 3 पुरुष को सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है।जन जागरूकता हेतु सारथी वाहन का संचालन भी किया जा रहा है,
आज कलेक्ट्रेट से सारथी वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0उमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0सुधीर कुमार, डॉ0सर्वेश कुमार, डॉ0 सतीश चंद्र नागर,दयानंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश