जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत भादुडीह बोड़ाम सातनाला माधोपुर से लेकर पश्चिम बंगाल तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया। सड़क चौड़ीकरण में अधिकृत किए गए ज़मीन का मुआवजा भू मालिकों को अब तक नहीं मिला। आज इस संबंध में जुगसलाई विधानसभा के भाजपा नेता विमल बैठा साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने जमशेदपुर उपायुक्त महोदय को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता विमल बैठा ने वर्तमान सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरे राज्य में अवैध रूप से जमीन की खरीद फरोक और अतिक्रमण की जा रही है और ऐसे में सरकार द्वारा अधिकृत किए गए ज़मीन मालिकों को मुआवजा नहीं मिलना चिंता का विषय है। कहीं ना कहीं इस तरह के नीति; सरकार के क्रियाकलापों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। उपरोक्त मौके पर अरुण गोप, चितरंजन, नारायण चंद्र,भीम चंद्र मोदक, जीतू लाल महतो, सतीश चंद्र गोप, धनंजय आई एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।