अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी के नेतृत्व में धूमधाम से निकल गई प्रभात फेरी,प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंजा शहर

अलीगंज में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी के सानिध्य में शहर भर में प्रभात फेरी निकाली गई है।सूरज की पहली किरण के साथ धर्म प्रेमियों ने कस्बे की गली गली में शंखनाद और ढोल मजीरे बजाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई है।अलीगंज में पिछले सात दिनों से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी के मुखारविंद से भव्य श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं इसी क्रम में आचार्य मनोज अवस्थी के नेतृत्व में रघुनाथ धाम से प्रभात फेरी का प्रारंभ हुआ नगला पड़ाव होते मेन बाजार से होते हुए गांधी चौराहा,फिर माता दीन चौराहा से गुजरते नई सब्जी मंडी से प्रभात फेरी निकालते हुए वापस रघुनाथ धाम पर प्रभात फेरी का समापन हुआ।प्रभु जय श्री राम के नारे लगाते हुए भक्त जनों ने प्रभात फेरी निकाली सैकड़ो की संख्या में प्रभात फेरी में भक्तजन शामिल रहे। शंखनाद ढोल मजीरों की ध्वनि से कस्बा गुंजायमान हो गया।इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा उनका उद्देश्य लोगों को जागना है।जो प्रातः काल की बेला में उठकर प्रभु का स्मरण करते हैं।स्वास्थ्य रहते हैं और उनका कभी कुछ नहीं बिगड़ता है ।पहलगाम की घटना पर उन्होंने निंदा करते हुए कहा हिंदुओं को भी जैन की आवश्यकता है।अगर हिंदू जगे होते तो इतनी बड़ी घटना को आतंकी अंजाम नहीं दे सकते थे। उन्होंने रामचरितमानस के विभीषण का उदाहरण देते हुए कहा विभीषण जागा हुआ था इसलिए बच गया। कुंभकरण सोता रहा इसलिए मृत्यु को प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य प्राणी मात्र को जगाना है।जैन से व्यक्ति स्वस्थ रहता है मन और बुद्धि दोनों स्वच्छ और साफ सुथरे रहते हैं। जम्मू कश्मीर की घटना पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा मामले की जांच होनी चाहिए घटना को अंजाम देने वालों से ज्यादा देश के अंदर बैठे गद्दारों का दोष है जो अपने ही घर में बैठकर आग लगाने का कार्य कर रहे हैं उन पर देश की सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।प्रभात फेरी के दौरान श्री राम कथा के आयोजक अजय पाल उर्फ बंटी ठाकुर, श्रीमती किरणठाकुर, सहकारवा सौरभ जीअनिल गुप्ता, मानसिंह यादव प्रमुख समाज सेवी सूर्यकांत गुप्ता, बहोरन सिंह,हरशरण श्रीवास्तव,सहित सैकड़ो महिलाएं बच्चे शामिल रहे हैं।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *