आंधी-तूफान का प्रभाव : साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत सीनी महालीमुरुम स्टेशनों के बीच गुरुवार की शाम आई भीषण आंधी तूफान के कारण एक मालगाड़ी का तिरपाल हवा में उड़कर चिथड़े-चिथड़े हो गया।
इसके बड़े-बड़े चिथड़े ओवरहेड्स हाई टेंशन तार एवं सिग्नल में फंस गए जिसके कारण सीनी और राजखरसवां स्टेशनों पर इमरजेंसी सायरन बजने लगी एवं ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हुए। बताया गया कि मालगाड़ियों के इंजनों पर भी चिथड़े हुए तिरपाल गिरे। वहीं सीनी और राजखरसावां स्टेशनों के ओएएचई मेंटेनेंस कि टीम मौके पर पहुंचकर चिथड़े हुए तिरपाल को ओवरहेड वायर से हटाने का कार्य कर स्थिति को सामान्य किया।