यातायात माह के अंतर्गत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु चलाया गया जनजागरूकता अभियान

दिनाँक: 27.11.2024
यातायात पुलिस, बहराइच

हेलमेट, सीट बेल्ट तथा वाहनों की गति सीमा व यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी
स्कूलों और व्यस्त मार्गों पर सावधानी व नियंत्रण से वाहन चलाने तथा हार्न का अनुचित उपयोग न करने को बताया गया
यातायात सिग्नल और सड़क संकेतों के महत्व को समझाया गया
ओवरलोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाने से होने वाले खतरे पर जागरूक किया गया
पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए भी सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई
सही स्थान पर पार्किंग और जाम की स्थिति से बचने के लिए उपाय बताए गए

बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बहराइच और क्षेत्राधिकारी महोदय, यातायात जनपद बहराइच के आदेश के क्रम में यातायात माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया गया।

दिनांक 26.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात वृजेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा मय टीम के साथ पुलिस मार्डन स्कूल बहराइच और गुरूकृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, बहराइच में तथा दिनांक 27.11.2024 को सेवंथ डे स्कूल में तथा टीएसआई ध्रुव नारायण मय टीम के साथ सहादत इंटर कॉलेज, नानपारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया

तथा उन्हें अपने परिचितों, रिश्तेदारों को इन नियमों की जानकारी देने व उन्हें भी जागरूक बनाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही, जनपद के विभिन्न स्थलों पर यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को भी पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।

– दोनक्का तिराहा, शिवनगर तिराहा, कैलाश होटल तिराहा और गोलवाघाट मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया जिससे कि रात के समय वाहन दृष्यता बढ़ तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

– इसके साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें दिनांक 26.11.2024 यातायात पुलिस और नागरिक पुलिस द्वारा 444 वाहनों का चालान किया गया और 4,74,600/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

इसके अतिरिक्त सड़क पर सुरक्षित और अनुशासित यातायात सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह अभियान से जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *