अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना,ताले चटकाकर हाथ किए साफ,नकदी जेवरात लेकर हुए फरार,मामले की जांच में जुटी पुलिस

अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्लारपुर गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए धाबा बोल दिया चोरों ने ताले तोड़कर घर के अन्दर प्रवेश किया और रखे अलमारी,तिजोरी,बक्से खंगाल लिए चोरों ने लाखों की चोरी की वारदाता को अंजाम दिया है।अज्ञात चोरों ने घर में रखे पचास हजार रुपए नकद,सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार किताब श्री पत्नी स्वर्गीय शिवपाल सिंह पूर्व अध्यापक अपने पुत्री के यहां बुधवार को एटा घूमने गई हुई थी।मौका पा कर अज्ञात चोरों ने रात में घर को निशाना बनाया और घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए ।सुबह गृहस्वामिनी का बेटा झाड़ू लगाने गया तो ताले टूटे मिले स्थित को समझते हुए तत्काल सूचना डायल 112 को दी गई । पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

मौके पर मौजूद प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब घर आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे।बक्से अलमारी सब खुले पड़े थे।तत्काल सूचना पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है नकदी सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए है क़रीब पांच लाख रुपए तक का नुकसान है।

मामले पर थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया को घटना संज्ञान में है करीब एक लाख रुपए नकदी सोने चांदी के आभूषण चोरी होना बताया जा रहा है।मामले की जांच की जा रही है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *