अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा उप निबंधक कार्यालय का जंगला काटकर उसमें रखे सरकारी दस्तावेजों को अस्त व्यस्त कर दिया गया। थाना पुलिस को तहरीर दी गई है जांच करवाई की जा रही है।
उप निबंधक कार्यालय अलीगंज पर परिचर पद पर तैनात कमलेश कुमार ने थाना अलीगंज पर लिखित सूचना देकर मामला दर्ज कराया कि तीन दिवस अवकाश के बाद मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे उप निबंधक कार्यालय खोला गया तो पाया कि कार्यालय के पीछे की खिड़की जंगला अज्ञात लोगों द्वारा तोड़कर कार्यालय मे रिकॉर्ड को अस्त व्यस्त कर दिया गया है। कमलेश नें और बताया कि कार्यालय में एक से डेढ़ लाख रुपए तक कैश रहता है। चोर चोरी के उद्देश्य से घुसे तो सही लेकिन उस कमरे तक नहीं पहुंच पाए जहां पर कैश रखा हुआ था। जिन दस्तावेजों को अस्त व्यस्त किया है उसका मिलान किया जा रहा है मिलन करने के बाद ही जानकारी हो सकेगी की कौन-कौन से रिकॉर्ड गायब हुए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से नहीं कोई इंतजाम कैमरे बने शोपीस
अलीगंज के पुरानी तहसील स्थित एक वर्ष पूर्व उप निबंधक कार्यालय पीछे बने डाकघर से चोरों द्वारा नकाब लगाकर चोरी के प्रकरण को अंजाम दिया गया था फिर भी इस घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उप निबंधक कार्यालय मे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं कियें गये।
उप निबंधक कार्यालय में कमरे तो लगे हुए हैं लेकिन वह भी शोपीस बनकर रह गये ह। वहीं बाहर की साइट कोई भी कैमरा नहीं है कार्यालय बंद होने के बाद कैमरे भी बंद कर दिए जाते हैं और ना ही कोई चौकीदार मौजूद है। पुरानी तहसील में चारों तरफ झाड़ियां होने की चलते अराजक तत्वों का जामवाड़ा लगा रहता है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश