महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जिला दमोह मध्यप्रदेश/ तेंदूखेड़ा
जिले के तेंदूखेड़ा पुलिस थाना मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर देवरी निजाम में पशु क्रूरता की हदें पार कर देने का एक मामला सामने आया है। जहां पर खेतों में गौवंश के घुसने पर अज्ञात तत्वों ने दर्जनों गौवंश के पैरों में कीलें ठोक दी। इससे गौवंश का चलना-फिरना दूभर हो गया। जब जमीन पर पड़े गौवंश, दर्द से तड़पते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष भैया सुजान सिंह एवं जगदीश भाई के साथ सदस्यों व कार्यकर्ता को दिखाई दिए तो वह मौके पर पहुंचे तो गौवंश की हालत देखकर विचलित हो उठे।
सदस्यों में देखा कि अज्ञात तत्वों के द्वारा गौवंश के पैरों में तकरीबन तीन-तीन इंच लंबी कीलेंठोक दी है। जिससे गौवंश चल-फिर नहीं पा रहे हैं और जमीन पर पड़े पड़े तड़प रहे है। जिनकी संख्या एक दर्जन से अधिक है। संगठन सदस्योंद्वारा उक्त मामले की सूचना तेंदूखेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। संगठन सदस्यों ने पुलिस की मदद से मौके पर पशु चिकित्सकों को बुलाकर गौवंश के पैरों से कीलें निकलवाई और उपचार शुरू करवाया है। पुलिस ने अज्ञात तत्वों की खोज शुरू कर दी है।
सदस्यों ने बताया कि घायल अवस्था में पड़े गौवंश के पास खेतों में चारों तरफ फसल खड़ी हुई है और खेतों में घुसने वाले गौवंश के साथ खेत मालिको के द्वारा पशु क्रूरता करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले तो पशुओं को रस्सियों बांध लिया गया और फिर जमीन पर गिराकर उनके पैरों में कीलें ठोक दी। गौवंश का इलाज करने वालों में लेखराम सेन, जगदीश यादव, लक्ष्मण रैकवार सहित संगठन के अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही। मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने पुलिस की मदद से निकाली कील करवाया उपचार ।।