अलीगंज. अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अगोनापुर निवासी शिवप्रताप पुत्र विनोद कुमार ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी तहरीर में बताया गया कि प्रार्थी क़ी दुकान अलीगंज स्थति सराय रोड पर बीज भंडार क़ी दुकान है में मंगलवार को शाम के समय में लघुशंका करने बेरी के पीछे गया किसी अज्ञात ने फायर कर दिया पैर में जूते पहने थे कोई खास चोट नहीं है. वही अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर से इस मामले में बातचीत क़ी तो उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है प्रार्थना पत्र आया है जाँच कराई जाएगी क्या वास्विकता है.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश