शहर के मोहल्ला सरस्वतीनगर में अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात बड़ी घटना को दिया अंजाम,,
ऐसे में यह घटना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठा रहा प्रश्न,,
पीड़ित अरुण कुमार पुत्र ने थाना कोतवाली देहात पर प्रार्थना पत्र देकर मांगी मदद,,
प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को लगभग 8 बजे सपरिवार अपने ससुराल भंडारे में गए हुए थे। उसी रात 1 बजे लौटने पर देखा की कमरे का ताला टूटा है।
और बक्शे में रखा सामान 2 सोने की चैन, 2 सोने की अंगूठी, 3 मंगलसूत्र, 5 जोड़ी चांदी पायल, 7 जोड़ी बिछिया, चांदी के गणेश जी, 10 चांदी के सिक्के, सोने की झुमकी, 4 सोने की कील, चांदी की राखी और लगभग 45 हजार नगद रुपए गायब है। तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना को देखा। पीड़ित अरुण कुमार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।