नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार कराया मामला दर्ज
अलीगंज।कोतवाली अलीगंज क्षेत्र में होली पर्व पर अपने गांव गए हुए थे इसी बीच अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाया और नगदी जेवरात चोरी कर ले गये। घटनाक्रम की जानकारी परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया।
अलीगंज कस्बे के मोहल्ला राधाकृष्ण में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े पुलिस कर्मी के मकान को निशाना बनाया है। बीती रात चोर बंद पड़े मकान में तीसरी मंजिल से घुसे और जाल के से लटक कर नीचे उतर आए घर के अन्दर रखी अलमारी तोड़ दी और उसमें रखे नकदी और जेवरात चोरी कर ले गये। परिवार होली का त्यौहार मना कर अपने गांव पहरा से लौटे तो उनकी नजर घर के अंदर बिखरे समान पर पड़ी।
डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और वारदात की जगह निरीक्षण किया। पुलिस कर्मी की पत्नी सर्वेश कुमारी ने अलीगंज थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो एक नकाब पोश संदिग्ध युवक दिखाई दिया है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस कर्मी की पत्नी सर्वेश कुमारी ने बताया कि पति अलीगढ़ मे तैनात है घर में पत्नी और बच्चे अकेले रहते हैं। उनका परिवार गांव में गया था। इसी बीच चोरी हो गई है। जिसमे बीस पच्चीस तोला जेवर और नकदी लेकर चोर फरार हुए हैं।
मामले पर सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर एफआईआर पंजीकृत की जायेगी और जल्द गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश