अलीगज। थाना अलीगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा दुकान से रुपए व माल की हुई चोरी को लेकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
थाना अलीगंज के मोहल्ला राधा कृष्ण निवासी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र राम भरोसेलाल गुप्ता ने थाना अलीगंज में शिकायत दर्ज कराई की हमारी दुकान मोहल्ला गुलाम हुसैन में तथागत मॉडल स्कूल के समीप परचूनी की थोक की दूकान है,
जिसमे शनिवार रात में चोरी हो गयी है, रोज़ की तरह हम अपनी दूकान शाम को बंद करके चले जाते हैं।
जब सुबह दुकान खोली तो पाया की दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा जांच करने पर पता चला कि दुकान से छोटे नोट तथा रेजगारी के लगभग 70 हजार व् सभी प्रकार की सिगरेट जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए थ तथा काजू, बादाम व् चिरौंजी जिसकी कीमती समान सम्मिलित है, चोरो ने दुकान की छत के ऊपर का गेट खोलकर अज्ञात चोरो ने घटना को अंजाम दिया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश