अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल, रैफर

अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में दावत खाने जा रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

थाना कायमगंज फर्रुखाबाद के ग्राम अजमतपुर निवासी हरीराम पुत्र रामस्वरूप ने थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी का भतीजा जितेंद्र पुत्र मोहन पाल 28 नवंबर को गौरीशंकर पुत्र तोताराम के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर हतसारी रिश्तेदारी मे दावत खाने जा रही थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे मेरे भतीजे जितेंद्र व गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए

जिनको घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां मेरे भतीजे जितेंद्र की मृत्यु हो गई तथा गौरीशंकर को गंभीर अवस्था देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *