दो शातिर हिस्ट्रीशीटरो आलाकत्ल, कार तथा तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
एटा।थाना मिरहची पुलिस नें करीब 14 दिन पूर्व थाना क्षेत्रांतर्गत मिले अधजले शव की घटना का अनावरण हत्या कर शव जलाने वाले दो शातिर हिस्ट्रीशीटर को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, ईको कार तथा अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किए हैं
कृष्णपाल सिंह पुत्र ईश्वरदयाल निवासी चुन्नपुरा थाना कोतवाली देहात एटा नें थाना मिरहची पर सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव ग्राम गढिया परसादपुर के खेतों में पडा है, इस सूचना पर थाना मिरहची पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाकर कर अग्रिम कार्रवाई की गई जिसके उपरांत उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई, गठित टीमो द्वारा घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त मोरपाल पुत्र बालकराम निवासी महोटा थाना गडिया रंगीन जिला शाहजहाँपुर व सर्वेश पुत्र वृजपाल जाटव निवासी हरनाम नगला अहमद नगर असौली थाना विल्सी जिला वदायूँ को मिरहची कासगंज रोड पर पशु पैंठ के पास से दो अवैध देशी तमंचा व चार कारतूस, एक लोहे का सव्वल, घटना मे प्रयुक्त एक ईको कार सहित गिरफ्तार किये है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना मिरहची प्रभारी कृष्णकान्त लोधी, उप निरीक्षक आदित्य कुमार दीक्षित, कांस्टेबल अकित कुमार, कांस्टेबल करन कुमार, कांस्टेबल इन्दजीत सिंह, उप निरीक्षक श्रवण कुमार निगम स्वाट टीम प्रभारी मय टीम, हेड कांस्टेबल अमित तोमर, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा सर्विलास टीम मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश