देशअलीगंज में 30 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

7सेक्टर मजिस्ट्रेट व 2 ज़ोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, CCTV से की जा रही निगरानी!

अलीगंज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार se शुरू हो गई है। वही अलीगंज में 30 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नकलविहीन परीक्षा के लिए 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 2 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV लगाए गए हैं। जिला कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें भी बनाई हैं। ये टीमें परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। सोमवार को सुबह हाई स्कूल का हिन्दी का पेपर था परीक्षा केंद्र के गेट के पास परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

वही परीक्षा दें रहे वच्चों की सघन तलाशी ली गयी । छात्रों की गहन तलाशी ली जा रही है। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन मोरल ने बताया कि नकल या अनुचित गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई होगी।

परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का लक्ष्य है कि छात्र शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे सकें।
शिक्षा विभाग ने इस वर्ष परीक्षा को पूरी तरह नकल मुक्त और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लिया है। सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षार्थी बिना किसी दबाव के परीक्षा दे सकें।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *