UPCM MYogiAdityanath से आज जनपद लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर जापान के राजदूत  हिरोशी सुजुकी जी के नेतृत्व में आए जापानी उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर नए निवेश प्रस्तावों के संबंध में विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत व जापान के संबंध सदा ही मैत्रीपूर्ण रहे हैं। @UPGovt जापानी कम्पनियों के साथ सहयोग करने की इच्छुक है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिलने के बाद प्रदेश में एक बार फिर जापान के निवेशकों ने नए औद्योगिक निवेश को लेकर रुचि प्रदर्शित की है।

जापानी राजदूत श्री हिरोशी सुज़ुकी जी ने उत्तर प्रदेश में उद्योग-व्यापार के असीम अवसरों, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हो रहे कार्यों और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि जापान के निवेशक उत्तर प्रदेश की नीतियों से उत्साहित हैं। निवेशकों का यह उत्साह भारत और जापान के मजबूत संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!